दरभंगा(नंदू ठाकुर):वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा 6 नवंबर से 9 नवंबर तक पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (पु०) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उक्त प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की पुरुष कबड्डी की टीम ने भाग लेते हुए पूर्वी क्षेत्र अंतर- विश्वविद्यालय कबड्डी (पु०) प्रतियोगिता में क्वालीफाइंग राउंड में एडमास विश्वविद्यालय, कोलकाता, पश्चिम बंगाल को 47-18 से पराजित करते हुए अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। इस शानदार जीत से विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है। विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी प्रोफेसर अजय नाथ झा ने सहर्ष बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल चार पुल बनाए गए थे जिसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम पुल- सी में खेल रही थी। हमारी टीम ने अपने पुल के अन्य विश्वविद्यालयों की टीमों पर दबदबा बनाते हुए अपने शानदार प्रदर्शन के द्वारा अपने पुल के विभिन्न विश्वविद्यालयों – कल्याणी विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल, एस० के० एम० विश्वविद्यालय, बस्तर, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया रॉबिंसन विश्वविद्यालय, ओडिशा, गुरु घासी दास विश्वविद्यालय, बिलासपुर, मैथ्स विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, चित्रकूट, ओ०पी० जिंदल विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़, एडमास विश्वविद्यालय,पश्चिम बंगाल की टीमों को पराजित करते हुए 20 नवंबर से 23 नवंबर तक श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला यूनिवर्सिटी, झुंझुनुन, राजस्थान में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। प्रो झा ने आगे बताया कि कल हमारी कबड्डी टीम अन्य पुल के विजेता टीमों के साथ लीग मैच खेलेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने कहा कि मैंने एक माह पूर्व अपने कबड्डी खिलाड़ियों के शक्ति और साहस का प्रदर्शन चांसलर टाॅफी,राजभवन,बिहार में देखा था,जहां ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की कबड्डी (पु०) की टीम अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए उपविजेता रही। मुझे खुशी है कि हमारी टीम ने अपने कठिन परिश्रम और संकल्प शक्ति से कबड्डी खेल में प्रोन्नति की है और सबसे अहम बात कि हमारी टीम खेल भावना से ओत- प्रोत है। मैं सभी विजेता खिलाड़ियों प्रशिक्षक,सहायक प्रशिक्षक और टोली प्रबंधक को उनके शानदार जीत और अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने हेतु बधाईयाँ और आने वाली प्रतियोगिता रूपी चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी ने भी सभी खिलाड़ियों को पूर्वी अंतर- विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में जीत तथा अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित की। विश्वविद्यालय उप-खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने भी खुशी व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि हेतु टीम, प्रशिक्षक, सहायक प्रशिक्षक और टीम प्रबंधक को बधाइयां और शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के स्पोर्टस टेक्नीकल मनीष राज ने भी जीत की शानदार आगाज के लिए सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बधाईयाँ और शुभकामनाएं दी।