दरभंगा जिला के लहरियासराय स्थित रोज पब्लिक स्कूल के सीनियर ब्रांच के परिसर में लगी स्कूल वैन में अचानक आग लग गई! आग लगने से आसपास में हड़कंप मच गया! मौके पर स्थानीय और आने जाने वाले की मदद से अन्य पार्किंग में लगी वैन को बाहर निकल गया और वही आग बुझाने का भी प्रयास किया गया! अच्छी बात यह रही कि आज रविवार था और स्कूल बंद थी इसलिए कोई छात्र वहां नहीं थे! यदि यह घटना रविवार की अतिरिक्त किसी और दिन होती तो बड़ी घटना बन सकती थी! वही इस आगलगी में एक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गया दूसरी वैन हल्की-फुल्की जली है कुल मिलाकर दो वैन आग की चपेट में आई है!मौके पर लगभग 12 मिनट के बाद अग्निशमन विभाग की तीन दमकल गाड़ियां पहुंची और आग पर पुरन्तः नियंत्रण पा लिया गया है! आग कैसे लगी कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है ! वही देखने से ऐसा प्रतीत होता है की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी होगी!