दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि संसदीय लोकतंत्र इस भरोसे पर चलता है कि सत्तारूढ़ दल क्या कहता है, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह जो करता है उसमें कितना विश्वास झलकता है प्रधानमंत्री मोदी को 17वीं लोकसभा (2019-2024) बिना डिप्टी स्पीकर के चलाने को मिला। ऐसा होना अभूतपूर्व था। 16वीं लोकसभा (2014-2019) में उन्होंने यह पद अपने एक गुप्त सहयोगी को दे दिया था। उससे पहले के वर्षो में, डॉ. मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी और पीवी नरसिम्हा राव के शासनकाल के दौरान डिप्टी स्पीकर एक विपक्षी सांसद हुआ करते थे।
INDIA जनबंधन का ऑफर बहुत ही सीधा और सरल था। यह स्पीकर के लिए भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करेगा लेकिन डिप्टी स्पीकर INDIA जनबंधन का होना चाहिए। संसदीय परंपराओं को ध्यान में रखते हुए यह पूरी तरह से वैध प्रस्ताव था। इसके जवाब में सत्तारूढ़ दल ने कहा कि ‘अभी हमें स्पीकर के लिए समर्थन दीजिए और हम बाद में डिप्टी स्पीकर पर चर्चा करेंगे। वहीं कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी मो.असलम ने कहा इससे पहले संसद मे विपक्षी नेताओं की आवाज़ को दबाया जाता था अब विपक्ष काफ़ी मजबूत है। अब जनता की आवाज बनकर राहुल गांधी जी जनता को न्याय दिलाने का काम करेंगे। साथ ही कहा कि मोदी राज में अघोषित आपातकाल चल रही है, इसका सबूत है कि चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल मे डाल दिया गया है।
भवदीय:
मो.असलम
ज़िला मीडिया प्रभारी, कांग्रेस दरभंगा।