राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैठक

दरभंगा :- राष्ट्रीय लोक अदालत में ग्राम कचहरियों में लंबित सुलहयोग्य मामलों के निपटारे को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विनोद कुमार तिवारी ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक की।

उन्होंने ग्राम कचहरियों द्वारा लोक अदालत के लिए चयनित अद्यतन वादों की सूची का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत द्वारा विवादों का निपटारा कराना पक्षकारों के लिए फायदेमंद है। इससे पक्षकारों को समय एवं धन की बचत होती है। साथ ही सुलह समझौते से विवाद निपटाने से पक्षकारों में आपसी भाईचारा बना रहता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को लोक अदालत में वादों को निपटारा कराने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।

साथ ही इसके लिए पंचायत स्तर पर ग्राम कचहरी के सहयोग से लोक अदालत के संबंध में प्रचार प्रसार करायें।

ज्ञात हो कि 14 दिसंबर 2024 को दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *