राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के फर्स्ट टाइम वोटर्स को संबोधित किया

बेतिया(ब्रजभूषण कुमार):___आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के फर्स्ट टाइम वोटर्स को संबोधित किया। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा बेतिया द्वारा ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ का आयोजन बेतिया, नौतन,चनपटिया, सिकटा,नरकटियागंज व लौरिया विधानसभा के दो-दो जगहों पर बड़े स्तर पर किया गया।
बेतिया के एमजेके कॉलेज के सभागार में सैकड़ो नवमतदाताओ के साथ नमो नवमतदाता कार्यक्रम लाइव प्रोजेक्टर से सुना गया।कार्यक्रम में शामिल जिला उपाध्यक्ष सह लोकसभा संयोजक रवि सिंह ने कहा कि आज का दिन युवाओं को आने वाले चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के संकल्प का दिन हैं।देश को विकसित भारत बनाने के लिए आने वाले दिनों सबसे ज्यादा युवाओं की जरूरत हैं।भाजयुमो प्रदेश मंत्री सह जिला प्रभारी आकाश गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री जी का जो सपना है 2047 तक राष्ट्र को विकसित बनाने की उनके संकल्प को हम और मजबूती प्रदान करेंगे।उन्होंने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश भाजयुमो ने युवा दिवस पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया था,महज कुछ दिन में ही आज नमो नवमतदाता इस जिले के 11 जगहों पर आयोजित करके जिला भाजयुमो बेतिया इकाई ने नया कृतिमान रच दिया है।जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि आज का दिन युवा मोर्चा के लिए ऐतिहासिक दिन था।पहली बार प्रधानमंत्री जी ने युवा मोर्चा के किसी कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़कर 50 लाख से ज्यादा नवमतदाता को संबोधित किया हैं।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नवमतदाता साथियों से कहा कि देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी नौजवान मतदाताओं पर है।देश के भाग्य को उज्जवल बनाने के लिए युवा मतदान करें।चुनाव में युवाओं के सबसे ज्यादा भागीदारी होती है।
इस कार्यक्रम का विधानसभा प्रभारी व जिला महामंत्री ने मंच संचालन किया।धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने किया।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता,भाजयुमो जिला मंत्री अनीश सिंह व संजय यादव,नगर महामंत्री रणधीर वर्मा, संजय कुमार,मीडिया प्रभारी लवकुश कुशवाहा,मंडल अध्यक्ष रोहित शर्मा,किशन मिश्रा,रोहन कुमार,विवेक मिश्रा,घनश्याम कुमार,रोहित कुमार,आदित्य कुमार सहित सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *