दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : जिले के सिमरी थाना अंतर्गत बिर्दीपुर के डीह टोला निवासी महेश्वर राम पिता महेंद्र राम के घर मे रविवार की रात्रि में 1-2 बजे के बीच तीन चोर उनके घर का ताला तोड़ कर घुस गया और फिर मोबाइल फोन एवम घर का सामान चोरी करके भागने लगा ! चोरों के भागने के दौरान घर के लोगों की आँख खुली तो वे
जब चिल्लाये तो गाँव – मुहल्ले के लोग हल्ला करते चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। किसी तरह गाँव के लोग एक चोर को पकड़ पाए, और दो चोर भाग निकले। चोर भागने के क्रम में अपनी स्पलेंडिर बाईक जिसका नंबर है BRO 7A- Z9 132 छोड़ गए। ग्रामीण चोर को पकड़ कर उसका स्पलेंडर बाईक भी सिमरी थाना के पुलिस
के हवाले कर दिये और साथ में आवेदन देते हुए प्रशासन से निवेदन किया कि उन्हें जान माल का डर है क्योंकि ऐसी घटना बराबर होती रहती है।
आवेदन कर्ता संगीता देवी जो महेश्वर राम की पत्नी है उन्होंने प्रशासन से न्याय और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई हैं।