राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी यक्ष्मा एवं गुणवत्ता यकीन डॉ बी के मिश्रा द्वारा जिले के विभिन्न अस्पतालों का किया गया निरक्षण

अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की ली जानकारी

-सभी प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर व्यवस्था बेहतर बनाते हुए एनक्यूएएस प्रमाणिकरण के लिए तैयार करने का दिया निर्देश

 

कटिहार (ब्रजभूषण कुमार) :_राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के यक्ष्मा एवं गुणवत्ता यकीन राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बी के मिश्रा द्वारा जिले के विभिन्न अस्पतालों के निरक्षण करते हुए वहां मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सबसे पहले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा पहुँचा गया। वहां ओपीडी में उपलब्ध मरीजों से अस्पताल में मिल रहे सुविधाओं की जानकारी लेते हुए अस्पताल कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं का निरक्षण किया गया। इसके साथ साथ अस्पताल में प्रतिदिन जांच हो रहे मरीजों की संख्या की जानकारी लेते हुए अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली गई। इसके साथ साथ अस्पताल में मरीजों को होने वाले विभिन्न जांच सुविधा का भी निरक्षण करते हुए मरीजों के लिए उपलब्ध व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बी के मिश्रा द्वारा अस्पताल में एक मरीज की तरह आभा आईडी बनाकर अस्पताल में अपनी जांच करवाते हुए चिकित्सक से चिकित्सकीय सहायता लिया गया। इसके बाद राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी और कोढ़ा प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, दिघरी का भी निरक्षण किया गया। अस्पताल निरक्षण में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी यक्ष्मा एवं गुणवत्ता यकीन डॉ बी के मिश्रा के साथ यूएनएफपीए के राज्य कार्यक्रम अधिकारी तुषारकांत उपाध्याय और डब्लूएचओ के राज्य सलाहकार डॉ उमर शामिल रहे। उस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अशरफ रिजवी, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक केशर इकबाल, डिसिक्यूए डॉ किशलय कुमार, डीपीसी, कोढ़ा और बरारी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

 

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को एनक्यूएएस प्रमाणिकरण के लिए तैयार करने का दिया निर्देश :

 

निरक्षण के बाद राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बी के मिश्रा द्वारा सदर अस्पताल के सभागार में जिला स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह के साथ डीपीएम भगवान प्रसाद वर्मा, अस्पताल उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक के साथ साथ सभी प्रखंड के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में सभी राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बी के मिश्रा द्वारा समुदायिक स्तर पर लोगों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर दिए जा रहे सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को गुणवत्तापूर्ण बनाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए सभी प्रखंड अधिकारियों को आगामी तीन महीने में सभी प्रखंड के 03 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्यूएएस प्रमाणिकरण के लिए तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को मरीजों के इलाज के लिए उत्तम बनाते हुए जिला स्तरीय टीम द्वारा उसका मूल्यांकन करते हुए संबंधित अस्पताल को राज्य और नेशनल स्तरीय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया गया। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बी के मिश्रा ने कहा कि कटिहार जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में गुणवत्ता प्रदर्शन अच्छा और संतोषजनक है। पूर्णिया प्रमंडल में सबसे ज्यादा कटिहार जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प प्रमाणिकरण मिला है। कटिहार जिले के 23 फेसिलिटी को कायाकल्प मिल गया है। इसमें जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन पदाधिकारी डॉ किशलय कुमार तारीफ के हकदार हैं। अब सभी स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्यूएएस के लिए तैयार करते हुए सभी अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणिकरण करना सुनिश्चित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *