सदर/दरभंगा:_ आज सदर प्रखंड अंतर्गत भालपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर तीन खराज टोला पहुंचे लोजपा (आर) के युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान जहां कल राजा सलहेश मंदिर को जलाने का आरोप ग्रामीण राजेंद्र ठाकुर पर लगी थी! घटना की जानकारी देते हुए युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान ने सिनियर एसपी से बात किए! प्रशासन से मांग किया कि इस तरह की मनोवृत्ति रखने वाले जो भी अपराधी हैं उसको अभिलंब गिरफ्तार किया जाए। और साथ ही शैलेश मंदिर का निर्माण शुरू कराया जाए। मौके पर मौजूद रहे संतोष पासवान, मनोज पासवान, रामबाबू पासवान, आनंद पासवान और अन्य लोग !
Post Views: 20