एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का महापौर ने किया समारोहपूर्वक उद्घाटन
रक्तदान करने से नई रक्त कोशिका बनने, फिटनेस, वजन व आईरन लेबल में होता है सुधार
बेतिया:__ नगर निगम महापौर ने निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि बैंक एचडीएफसी के द्वारा शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। क्योंकि रक्तदान कर के से किसी की जान बच सकती है। वही रक्तदान करने वाले को भी अनेक प्रकार के स्वास्थ्य लाभ होते हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने वाले स्वस्थ आदमी के फिजिकल फिटनेस में सुधार के साथ उनके शारीरिक वजन को भी संतुलित बनाए रखा जा सकता है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने चिकित्सक गण की सलाह आधारित जानकारी साझा करते हुए यह भी बताया कि स्वस्थ आदमी के रक्तदान करने से दिल का दौरा पड़ने या हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रक्तदान करके कैंसर जैसे घातक रोग के खतरे को भी कम किया जा सकता है।रक्तदान करने से शरीर की नई रक्त कोशिकाओं बनने की गति तेज होती है।रक्तदान करने से रक्त में लौह-स्तर अर्थात आयरन लेबल को संतुलित या मेंटेन रखा जा सकता है। पिछले 16 वर्षों से लगातार एचडीएफसी बैंक पूरे भारतवर्ष में ब्लड कैंप आयोजित करता है। मौके पर शाखा प्रबंधक अशोक कुमार, उप प्रबंधक राजेश मिश्रा, वरिष्ठ अधिकारी राजू कुमार, पीयूष कुमार, जीएमसीएच बेतिया ब्लड बैंक आदि की महती भागीदारी रही।