केवटी/दरभंगा(रौशन कुमार कि रिपोर्ट):__16 फ़रवरी को केवटी प्रखंड परिसर में यूनिसेफ एवम बाल रक्षा भारत संस्था के तत्वधान में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, बिहार सरकार के महत्वकांछी परियोजना उड़ान के तहत “किशोर किशोरी नेतृत्व अभियान एवम रैली” का बाल रक्षा भारत की ज़िला समन्वयक रौशनी परवीन की अध्यक्ष्ता एवम प्रखंड समन्वयक अविनाश की सह अध्यक्ष्ता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें केवटी ब्लॉक से प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री रुखसार के द्वारा किशोरी समूह की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा करके रवाना किया गया। यह जागरूकता रैली नवोदय विद्यालय परिसर पहुंच कर समाप्त हुआ जहां फिर वहा के बच्चियों के साथ खेलकूद के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंत वहा उपस्थित सभी बच्चों, किशोर एवम किशोरियों, ग्रामीण एवम अन्य उपस्थित समुदाय के साथ बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध और कानून के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ में बच्चों की उत्साह के लिए बच्चों को karkram में भागीदारी के लिए सम्मानित भी किया गया। इस क्कार्यक्रम में कृति प्रखंड के चार पंचायत की विकास मित्र किरण कुमारी ममता कुमारी , जयंती कुमारी रोशन कुमार राम आदि उपस्थित रहे।