यूजीसी नेट परीक्षा में दीनानाथ को मिली सफलता

 

 

बेतिया  (ब्रजभूषण कुमार) :    यूजीसी नेट परीक्षा में पश्चिम करगहियाँ वार्ड नंबर – 2, बेतिया, पश्चिम चम्पारण निवासी दीनानाथ कुमार ने सफलता हासिल किया है I असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए पात्रता सुनिश्चित करने के लिए वर्ष में दो बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए ) द्वारा नेट की परीक्षा आयोजित की जाती है I दिसम्बर – 2024 की नेट परीक्षा में दीनानाथ ने अंग्रेजी विषय में सफलता हासिल कर अपने वार्ड, शहर एवं जिला का नाम रौशन किया है I

दीनानाथ कुमार स्व. गौरी शंकर साह एवं स्व. फुलझरी देवी के सबसे छोटे पुत्र एवं रवि कुमार उर्फ भोला जी के छोटे भाई हैं I उन्होंने बताया कि अंग्रेजी साहित्य पढ़ने की प्रेरणा उनके गुरु, राष्ट्रीय स्तर के कवि, साहित्यकार एवं प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना से मिली I वर्त्तमान में दीनानाथ मुजफ्फरपुर में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं I राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एवं दीनानाथ के गुरु डॉ. जगमोहन कुमार ने बताया कि दीनानाथ बचपन से ही मेधावी छात्र रहें हैं एवं मैट्रिक से लेकर पीएचडी टेस्ट तक उनका नाम टॉपर्स लिस्ट में रहा हैI

दीनानाथ की इस सफलता पर डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना, डॉ. जगमोहन कुमार, डॉ. देवीलाल यादव, डॉ. संतोष पटेल, डॉ. वीरेंद्र कुमार,श्री सुरेश गुप्त, सहित चम्पारण के कई अन्य प्रसिद्ध साहित्यकारों ने बधाई दिया I सुश्री इशरत जबीन, सुश्री रेशमा वर्मा, सुश्री खुशबू मिश्रा, कुमार रवीन्द्र श्रीवास्तव, श्री ब्रजेश कुमार, इत्यादि गुरुजनों, परिजनों एवं शुभचिंतको ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कीI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *