




दरभंगा:_ इस्कॉन दरभंगा द्वारा *उमंग -महा यूथ फेस्टिवल* का आयोजन इस्कॉन मंदिर, दरभंगा द्वारा उत्सव विवाह भवन, राजकुमारगंज में किया गया। इस अवसर पर इस्कॉन टेम्पल गुरुग्राम के प्रेसिडेंट श्रीमान रामभद्र प्रभुजी उपस्थित हुए। युवाओं का आध्यात्मिक उत्साह बढ़ाते हुए बताया की हम अपने जीवन में राम राज्य की ओर कैसे अग्रसर हों सकते है। उन्होंने कहा की अगर आज की युवा अपने संस्कृति और सनातन धर्म के बिषय में भूलते जा रहें है। आज हर युवा को धर्म का ज्ञान प्राप्त कर अपने जीवन को सही दिशा दें। अपने आचार, विचार और व्याहवार को सही दिशा देने की आवश्यकता है। उन्होंने रामायण, श्रीमद भागवतम और भगवत गीता के विभन्न उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा की हर युवा को एक मोमबत्ती के तरह होना चाहिए और पिघलने से पहले रौशनी फैलानी चाहिए। उन्होंने बताया की हम सभी अपने निजी जीवन में अपने निजी कार्य को करते भक्ति को जोड़ने की और भगवान का निरंतर जाप करने की आव्याशकता है जिससे हम आध्यात्मिक तथा भौतिक दोनों ही जीवन में उन्नति प्राप्त कर सकेंगे।
इस आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्योलित के साथ किया गया। शहर के विभिन्न वीआईपी भी इस अवसर पर उपस्थित हुए।

500 से अधिक की संख्या में 15 से 25 वर्ष के युवा इस सेमिनार में शामिल हुए और अपने जीवन को सफल बनाने का मार्ग पाया।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आईपीएल था जिसका अर्थ *इनर प्रीमियर लीग* था जिसमे बताया गया की असली खेल जीवन का हम सभी का हमारे भीतर चल रहा है और उसमे जीत प्राप्त करने के लिए और उमंग के साथ जीवन जीने के लिए हमें हरिनाम संकीर्तन को अपनाना होगा।
हरिनाम संकीर्तन की धुन में सभी युवक हर्षोल्लास के सातग झूम उठे। ड्रामा, लेक्चर, क्वीज़, आदि कर्यक्रम भी थे। अंत में सभी भोजन महाप्रसाद प्राप्त कर प्रफुल्लित हों उठे।

