यातायात पुलिस एवं भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान…. 

दरभंगा:_ भीमराव अम्बेडकर संस्थान के समन्वय से वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के निर्देशन में राहुल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, दरभंगा एवं थानाध्यक्ष यातायात तथा अन्य कर्मीयों के साथ हाजमा चौराहा पर हेलमेट का वितरण किया गया। हेलमेट वितरण के समय लोगों से अपील किया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय निश्चित रूप से हेलमेट लगाये और अपना जीवन बचायें।

लोगों को यह भी बताया गया कि हेलमेट लगाना सिर्फ पुलिस से बचाव के लिए नहीं है, बल्कि अपने जीवन की सुरक्षा के लिए है। हेलमेट लगाने से सड़क दुर्घटना होने पर 60-40 प्रतिशत जान बचने की संभावना रहती है।

* यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट लगाये और सुरक्षित जीवन पाये।

* हेलमेट सिर्फ एक नियम ही नहीं, बल्कि आपके जीवन की गारंटी है, इसे नजर अंदाज न करें।

* जीवन अनमोल है। एक हेलमेट आपके पूरे परिवार की ढाल बनती है।

* यातायात नियमों का पालन करें और आवश्यक रूप से हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *