मोहित अध्यक्ष और सुनील सचिव बनें

 

7 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों का 16 अक्टूबर से होगा अनिश्चित कालीन हड़ताल – एसोसिएशन

योगापट्टी (ब्रजभूषण कुमार ):_ बिहार म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन शाखा मच्छड़गांवा नगर पंचायत का कैडर कन्वेंशन स्थानीय नगर पंचायत के प्रांगण में राजू मलिक की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। कान्वेंशन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महासचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ और राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड आजाद राकेश ने कहा कि पंचायत के विकास,सफाई व महामारी जैसे समय में सफाई कर्मचारी अपने जान जोखिम में डाल कर काम करते हैं। तभी भी फ्रंट लेवल के मजदूरों के अधिकार के प्रति केंद्र व राज्य सरकारें काफी उदासीन है।फलस्वरूप 76 साल की आजादी में भी मजदूर गुलामी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर है। नेताद्वय ने कहा कि गत वर्ष प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई मजदूरों का पांव पखाड़कर उनके महत्व को देश दुनियां के समक्ष उजागर किया। लेकिन दूसरी तरफ आसमान छूती महंगाई में स्थायी पदों को समाप्त कर एनजीओ प्रथा, निजीकरण, कम मजदूरी में दासतां की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। नेताद्वय ने कहा कि शहरी निकायों में नगर विकास वह आवास विभाग के द्वारा कर्मचारियों का लाभ नहीं मिल सका है।कन्वेंशन के दूसरे सत्र में नगर पंचायत कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मोहित राउत अध्यक्ष, राजू राउत और बाबूलाल कुमार उपाध्यक्ष, सुनील मलिक सचिव, दिपू कुमार सिंह और विवेक कुमार सिंह संयुक्त सचिव, लालबाबू राउत कोषाध्यक्ष,विजय राउत कार्यालय मंत्री व,और मुकेश कुमार, राजू कुमार, नरेश राउत, रामचन्द्र राउत,मुन्ना राउत, सोनू राउत कार्यकारिणी सदस्य चुने गयें।अन्त में सुनील मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *