मोबाइल और डाटा सरकार उपलब्ध करायें नहीं तो होगा ON LINE का विरोध

 

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में सभी जिला संघीय पदाधिकारी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता नर्वोदय ठाकुर ने की बैठक को संबोधित करते हुए जिला संघ के सभी पदाधिकारी ने एक स्वर में कहा कि लंबे समय से लंबित पड़े बकाया वेतन का भुगतान ,GOB का 15%, दक्षता अंतर बकाया वेतन भुगतान,BPSC शिक्षकों का हाउस रेंट की समस्या, योगदान के बाद आज तक भुगतान नहीं होना,पूर्व में हुए आंदोलन का एक दिन और 7 दिन का वेतन कटौती ,कई प्रखंडों में विद्यालय में छात्र/छात्रा 80% उपस्थित रहने के बावजूद FLN किट में वितरण कुल संख्या का 60% किया जा रहा है ,साथ ही जिन प्रखंडों में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न नहीं हुआ है वहां पर्यवेक्षक नियुक्त कर चुनाव कराया जाएगा साथ ही विभिन्न प्रकार के बकाया वेतन का भुगतान विभागीय लापरवाही के कारण कई वर्षों से लंबित होना और संगठन का मजबूती के लिए हर अंचल मंत्री और अध्यक्ष को अनुरोध किया गया की हर हाल में हर माह के अंतिम रविवार को बैठक कर अंचल की समस्याओं का संकलन कर जिला को प्रतिवेदन करने को कहा गया साथी जिन प्रखंडों में संगठन कमजोर है उन प्रखंडों में बैठक कर कार्य कारी अंचल मंत्री और अध्यक्ष बनाया जाएंगा ,नियमित शिक्षकों का राघवेंद्र शर्मा बना बिहार सरकार और कई शिक्षकों के द्वारा वित्त विभाग से लिए गए लोन का जिनका भुगतान SSA से होता है उसकी चालान की कॉपी नहीं मिलना या विभाग के द्वारा नहीं उपलब्ध करना , ON LINE हाजरी का विरोध,इन सभी मुद्दों पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नर्वोदय ठाकुर,प्रधान सचिव विपिन यादव, मनोज यादव ,रोहित मल्ल, संजय कुमार, राकेश कुमार, अशोक राय ,नागेंद्र अंबेडकर, मंजुर आलम ,सिकंदर राम, हरेंद्र पांडे, प्रदीप पांडे, ललन यादव ,रामध्यान प्रसाद, श्याम सुंदर प्रसाद सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर उपयुक्त सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *