मॉडलिंग में अपना कैरियर बना रहा मिथिला की प्रिया और अभिषेक 

 

दरभंगा:_मॉडलिंग की दुनिया में दरभंगा भी पीछे नहीं है दरभंगा की कई युवक और युवतियां मॉडलिंग कर रही हैं और ब्रांड सूट भी कर रही है! इसमें से पहले नाम है प्रिया ठाकुर का और दूसरा नाम है अभिषेक गुप्ता का ! आज प्रिया ठाकुर और अभिषेक गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह कई सालों से इस फील्ड में काम कर रही है कई ब्रांड को शूट किया है अभी वह अलंकार ज्वेलर्स के लिए ब्रांड सूट कर रहे हैं Ar 7 Entertenment Production के तहत जिनको प्रोड्यूस करे रहे है Anuj Ojha ! ये लोग कई प्रोडक्शन के साथ काम कर रहे हैं कोई नई प्रोडक्शन को अगर मॉड्ल की आवश्यकता हो तो वह हमें हमारे इंस्टाग्राम आईडी पर संपर्क कर सकते हैं उन्हें रिप्लाई मिलेगा! वही प्रिया ठाकुर ने बताया कि वह मिस दरभंगा 2024 रह चुकी हैं और अब मॉडलिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाह रही है तो अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वह कई ब्रांड शूट कर चुके हैं अभी एक प्रोडक्शन के साथ काम कार्य कर रहे हैं जिसकी शूटिंग पटना में अलंकार ज्वेलर्स के लिए होने वाली है! वहीं बिहार टूरिज्म के लिए भी वह लोग काम कर रहे हैं जिसकी शूट बहुत जल्द उपलब्ध होगा! प्रोडक्शन कंपनी यदि बिहार में कोई मॉडल चाहते हैं तो वह संपर्क कर सकते हैं! मौके पर अन्य मॉडल रिया गुप्ता, ऋतिक यादव, प्रभात कुमार उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *