बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : सावधानी बरतकर अग्नि के घटनाओं को काम किया जा सकता है। उक्त बातें गणेश शंकर विद्यार्थी अग्नि शामालय पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शम्भू प्रसाद पेट्रोल पम्प सुप्रिया रोड,हरिहर नाव आरा मिल मैनाटाड एवं चनपटिया थाना अंतर्गत {(ग्राम-चनपटिया, वार्ड नं-11, पंचायत-नगर पंचायत चनपटिया) (ग्राम-टिकुलिया, वार्ड नं-13,1, पंचायत-नगर पंचायत चनपटिया) (ग्राम-डुमरा, वार्ड नं-9, पंचायत-जैतीया) (ग्राम-फतेपुर, वार्ड नं-11, पंचायत-जैतीया)} में अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों के बीच बैठक एवं मॉक ड्रिल किया गया।बैठक वार्ड नं-11 चनपटिया,13 मॉक ड्रिल-5, बैठक किया गया तो श्री विद्यार्थी अग्निशमन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की अग्नि से बचाव के लिए नियमों का पालन कर अग्नि की घटनाओं को कम किया जा सकता है।