मैथिली में शपथ लेने वाले सांसदों को किया जाएगा सम्मानित : डॉ बैधनाथ चौधरी बैजू

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :  लोकसभा सांसद के रूप में मातृभाषा मैथिली मे शपथग्रहण करने वाले सांसदों को विद्यापति सेवा संस्थान सम्मानित करेगा। यह जानकारी देते हुए संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि सोमवार को मैथिली में शपथ लेकर लोकसभा के नव निर्वाचित सांसदों डा गोपालजी ठाकुर, अशोक कुमार यादव, रामप्रीत मंडल एवं लवली आनंद ने मातृभाषा मैथिली का मान और सम्मान बढ़ाया है। इसके लिए उन्हें संस्थान की ओर से आगामी नवम्बर महीना में आयोजित होने वाले 52वें मिथिला विभूति पर्व समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि मंगलवार को भी अनेक सांसद मैथिली में शपथ लेकर मातृभाषा का मान बढ़ाएंगे।
संस्थान के अध्यक्ष सह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो शशिनाथ झा ने मैथिली के प्रति जन प्रतिनिधियों में बढ़ रहे उत्साह को देखते हुए उम्मीद जाहिर की कि इनकी सकारात्मक पहल से केंद्र व राज्य सरकार मिथिला एवं मैथिली के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करने के प्रति तत्पर होगी।

पूर्व विधान पार्षद प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने सांसदों द्वारा मातृभाषा मैथिली में शपथ ग्रहण करने का स्वागत करते कहा कि माँ की भाषा के प्रति सांसदों का यह प्रेम सुखद भविष्य का संकेत है।

विभिन्न राजनीतिक दलों से संबद्ध नव निर्वाचित सांसदों द्वारा मैथिली में शपथ लिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करने वाले लोगों में मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा, संस्थान के सचिव प्रो जीवकांत मिश्र, साहित्यकार मणिकांत झा, शोभा यात्रा प्रभारी द्वय विनोद कुमार झा व प्रो विजय कांत झा, मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, अमरेन्द्र कुमार झा, शिशिर कुमार झा, संतोष कुमार झा, मनीष झा रघु, डाॅ गणेश कांत झा, आशीष चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स, मणिभूषण राजू आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *