मेरा वोट देश के नाम, WIT दरभंगा

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा (WIT) में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 01.04.2024 को संस्थान की सभी चार सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा मेरा पहला वोट भारत के नाम का नारा लगाकर एवं अपनी उंगलियों पर वोटिंग स्याही (नीले मारकर) लगाकर देश के सभी युवा साथियों को वोट देने के लिए प्रेरित किया . साथ ही साथ कई स्लोगन भी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने बनाए एवं दोहराए। संस्थान के निदेशक महोदय प्रो प्रेमी मोहन मिश्रा ने छात्राओं के इस प्रयास की काफी सराहना की । उन्होंने
कहा कि मतदान न केवल एक अधिकार है बल्कि एक नागरिक कर्तव्य भी है और इसका प्रयोग करके व्यक्ति लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और देश की समग्र प्रगति में योगदान देते हैं।

निदेशक महोदय ने अपने छात्राओं को बताया कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है और भारत के राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ रश्मि पांडेय के निर्देशन में किया गया ।
संस्थान के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
ध्यान्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार झाँ ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *