मुख्यमंत्री ने दरभंगा को विश्व स्तरीय पहचान देने का काम किया:_ युवा लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान

 

दरभंगा:- पिछला दिन पूर्व घोषित कार्यक्रम मिथिला के पावन धरती दरभंगा में प्रगति यात्रा पर आए हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आए थे! वहीं युवा लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान ने अपने युवा लोजपा के साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया और वही प्रदीप कुमार पासवान ने कहा कि एनडीए का मतलब विकास होता है! वही उन्होंने  अपने नेता केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बारे में बताते हुए खुशी जाहीर किया! उन्होंने कहा की हमारे नेता का डॉक्यूमेंट विजन है “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” का अर्थ होता है युवाओं का विकास और माता बहनों का सम्मान होना चाहिए साथ में एनडीए के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिये।उन्होंने आज प्रगति यात्रा के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया तथा जिला के समीक्षा बैठक कर जिला के विभिन्न योजनाओं एवम कार्यों का जायजा लिया ! इस मौके पर युवा जिला महासचिव मानव सिंह ,भरत शर्मा ,जिला परिषद कमलेश मंडल ,पंचायती के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष मुजम्मिल राजा गौरव कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विश्व हिन्दू परिषद बेतिया द्वारा धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान शुरू किया गया। जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी ने बताया कि प०चम्पारण में धर्म की रक्षा के लिए विहिप से जुड़े और संगठन के शुभचिंतकों, समाजसेवी, व्यवसायी वर्ग से विहिप के पदाधिकारी संपर्क कर धर्म रक्षा निधि समर्पण का सहयोग लेंगे।

विश्व हिन्दू परिषद बेतिया द्वारा धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान शुरू किया गया। जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी ने बताया कि प०चम्पारण में धर्म की रक्षा के लिए विहिप से जुड़े और संगठन के शुभचिंतकों, समाजसेवी, व्यवसायी वर्ग से विहिप के पदाधिकारी संपर्क कर धर्म रक्षा निधि समर्पण का सहयोग लेंगे।