दरभंगा (नंदू ठाकुर):_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से मधुबनी, समस्तीपुर तथा बेगूसराय जिले में स्थित पांच कॉलेजों के एनएसएस इकाइयों के लिए कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति/सेवा विस्तार की गई है। इनमें एस के महिला कॉलेज, बेगूसराय में मनोविज्ञान की प्राध्यापिका डा साधना कुमारी शर्मा, संत कबीर कॉलेज, समस्तीपुर में हिन्दी के प्राध्यापक डॉ अरुण कुमार तथा जे एन कॉलेज, मधुबनी में समाजशास्त्र के प्राध्यापक हिमांशु शेखर 3 वर्षों के लिए नये कार्यक्रम पदाधिकारी बनाए गए हैं, जबकि आर बी कॉलेज, दलसिंहसराय में हिन्दी के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार सिंह तथा एम आर जे डी कॉलेज, बेगूसराय में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ रवीन्द्र कुमार मुरारी का कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में 1 वर्ष का सेवा विस्तारित किया गया है।
एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि इन तीन नये पदाधिकारियों के चयन हेतु शिक्षक- शिक्षिकाओं के नामों की सूची तथा सेवा विस्तार हेतु अनुरोध पत्र पहले ही संबंधित प्रधानाचार्यों द्वारा विश्वविद्यालय को भेजे गए थे। इन पदाधिकारियों के योगदान का प्रतिवेदन संबद्ध कॉलेजों से 15 दिनों के अंदर मांगा गया है। उन्होंने बताया कि इन नवनियुक्त एवं अप्रशिक्षित सभी पदाधिकारियों को शीघ्र ही नरेन्द्रपुर, कोलकाता भेजकर प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि एनएसएस के कार्यक्रमों में गुणवत्ता तथा गतिशीलता आ सके।