




दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_मिथिला क्षेत्र के आईजी बने राजेश कुमार, पदभार लेते ही राजेश कुमार ने कहा कि क्राइम कंट्रोल, दोषी, अपराधी और गुंडा तत्व या वह लोग जो अपराध करते हैं करवाते हैं ऐसे के विरुद्ध कड़ी से करी कार्रवाई की जाएगी ! पुलिस पिरित व्यक्ति को न्याय दिलाए इसके प्रति फोकस रहेगा, पिरित व्यक्ति के साथ जिसने भी घटना या दुर्घटना की है वैसे अपराधी के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी! नॉन बेलेबल वारंट का तवरित निष्पादन किया जाएगा! पेट्रोलिंग को क्षेत्र में बढ़ाया जाएगा जिससे कहीं भी कभी भी घटना या दुर्घटना होने की सूचना पाते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंचकर विधिसंमत कार्रवाई करे इस पर भी फोकस किया जाएगा ! दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर तीनों क्षेत्र में पुलिस और पुलिस सिंह बेहतर कर सके इस पर काम किया जाएगा!
Post Views: 73

