माले नेता सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ भाकपा माले ने दरभंगा में निकाला प्रतिवाद मार्च

 

सुनील चंद्रवंशी माले का अरवल जिला कमिटी सदस्य थे, इनकी हत्या अपराधियों ने 9 सितंबर को कर दी

 

बिहार में बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगे- अभिषेक कुमार

 

भाजपा-जदयू सरकार में दलित- गरीबों के लिए आवाज उठाने वाले नेता-कार्यकर्ता पर हो रहा हमला-नेयाज अहमद

 

लहेरियासराय /दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :_ भाकपा माले का अरवल जिला कमिटी सदस्य सुनील चंद्रवंशी हत्याकांड के खिलाफ भाकपा माले दरभंगा जिला कमिटी ने बैनर तले पोलो मैदान से विरोध मार्च निकालकर हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं बिहार में बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगाने की मांग किया.

 

भाकपा(माले ) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा (माले ) जिला स्थाई समिति सदस्य अशोक पासवान, पप्पू पासवान, विनोद सिंह, आदि के नेतृत्व में पोलो मैदान से जुलूस निकाला गया जो समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टॉवर पर पहुँच कर प्रतिवाद सभा में तब्दील हो गया. अशोक पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले ) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि बिहार के अरवल में भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य सुनील चंद्रवंशी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। भाजपा नीतीश राज में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ हैं, सत्ता के गठजोड़ से राजनीतिक हत्याओं का खेल चल रहा हैं. हत्या अपराध रोकने में विफल नीतीश सरकार को इसका जवाब देना होगा. सभा को सम्बोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि सुनील चंद्रवंशी के हत्यारे को जल्द से जल्द सरकार प्रशासन गिरफ़्तार करें और पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपये मुआवजा दें व भाजपा अपराधी गठजोड़ को ध्वस्त करें नहीं तो आंदोलन तेज किया जायेगा.

सभा को भाकपा (माले ) जिला कमिटी सदस्य अशोक पासवान, पप्पू पासवान, विनोद सिंह, शिवन यादव, ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, जिला अध्यक्ष साधना शर्मा, आइसा जिला सचिव मयंक कुमार खेग्रामस नेता हरि पासवान, मो जमालुद्दीन, देवेंद्र कुमार, मो रिजवान आज़ाद, रंजन प्रसाद सिंह, डोमू राम, ऐक्टू के जिला सचिव उमेश प्रसाद साह, नवीन कुमार, कृष्ण कुमार लालदेव, शनीचर पासवान, हरिश्चंद्र पासवान, कामेश्वर पासवान आदि ने भी सम्बोधित किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *