बैरिया(ब्रजभूषण कुमार):_भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की अहीर टोली लौकरिया शाखा का सम्मेलन रामदेव यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।सम्मेलन का उदघाटन करते हुए बैरिया लोकल कमेटी के सचिव सुनील यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा के सहारे चल रही नीतीश कुमार की सरकार घोर गरीब तथा किसान विरोधी है। आज लगातार खाद और बीज के दाम बढ़ते जा रहे हैं। धान का एमएसपी 23 सौ रुपए प्रति क्विंटल सरकार ने घोषित किया है ।जबकि माकपा की केरल की सरकार 3012 रुपए प्रति क्विंटल धान पर एमएसपी दे रही है।उन्होंने कहा कि केरल की तरह बिहार में भी 3012 प्रति क्विंटल धान का एमएसपी दिया जाए।
नौजवान सभा के जिला मंत्री संजीव कुमार राव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के पूंजीपतियों की सरकार है ।नौजवानों को रोजगार नहीं दे रही है ।महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है ।किसान और खेत मजदूर परिवार को भोजन जुटाने में परेशानी है ।इसलिए इस बीजेपी की सरकार को आगामी चुनाव में हराना होगा तथा किसान और मजदूर के पक्ष की सरकार बनाना होगा।
सम्मेलन को अभिषेक राव ,काशी साह ,भारत शर्मा, रामायण यादव, मुना यादव, हरगुण यादव आदि ने संबोधित किया।