दरभंगा(एम एच खान) :__ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा )के राज्य व्यापी आव्हान पर आज दरभंगा में एपवा जिला कमिटी के तत्वावधान में पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया गया! जिसकी अगुवाई जिला सचिव शनिचरी देवी, अध्यक्ष साधना शर्मा,उपाध्यक्ष रानी सिंह, जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी,रानी शर्मा, बसंती देवी ने संयुक्त रूप से किया! माइक्रो फाईनेंस कम्पनी के मकरजाल मे फंसे महिलाओं को कर्ज माफ करने, बहेरी कस्तूरबा विधालय मे संदेहास्पद स्थिति में मौत संध्या कुमारी को परिजनों को न्याय दिलाने जीविका कार्यकर्त्ता को मानदेय देने , सदर प्रखंड के गोपालपुर मे एक परिवार के तीन महिला ट्रेन दुर्घटना में मौत की मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना स्थल से जुलूस निकाला गया जो कमिश्नरी समाहरणालय होते हुए टावर पहुच कर पुनः पोलो मैदान मे सभा में तब्दील हो गया जिला अध्यक्ष साधना शर्मा के अध्यक्षता में सभा को संबोधित करते हुए एपवा नेत्री शनिचरी देवी रानी सिंह ने कही कि देश मे पूंजीपतियों कि असहनीय रकम को माफ़ी हो सकता है तो गरीबों के लिए कर्ज की माफ़ी क्यों नहीं हो सकता है एक देश मे दो तरह की वात नहीं होना चाहिए! जिला परिषद सदस्या सुमित्रा देवी ने कही कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी जुमला हो गया है! दरभंगा की मृतक संध्या कुमारी को न्याय दिलाने में सरकार विफल है! कार्यक्रम में मधु सिन्हा, प्रमिला देवी , खुशबु देवी,बसंती देवी सहित कई पंचायतों की महिला शामिल हुईं !