मां शैलपुत्री के पूजन से शुभारंभ हुआ अनवरत नौ दिनों तक का पूजा पाठ 

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : चैत्र नवरात्र का कलश स्थापना मां शैलपुत्री के पूजन से शभारंभ हो गया जो अनवरत नौ दिनों तक पूजा पाठ चलता रहेगा । दरभंगा शहर का सबसे पुराना चैती दुर्गा पूजा स्थल लक्ष्मेश्वर सिंह सार्वजनिक पुस्तकालय में है जहाँ पूरे विधि विधान के साथ पूजा की शुरुआत हुई ।

ज्ञात हो कि यह पूजा समिति दरभंगा शहर का सबसे पुराना प्रथम पूजा स्थल है। यहाँ नौ दिनों तक चलने वाला यह पूजन नौवे दिन विशाल भंडारे के साथ विसर्जन कर समापन होता है ।  इस भंडारे में बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करने आते हैं ।  चैती नवरात्र पूजन को सफल बनाने के लिए समिति के सचिव अजय कुमार साजन, अध्यक्ष ध्रुव कुमार मंडल, उपाध्यक्ष अमित कुमार मिट्ठू , सहसचिव संतोष महतो , कोषाध्यक्ष संजीव मंडल , सदस्य नीतिश मंडल ,मनोज महतो , संजय शाह, शाहिद लालबाग तथा हसन चौक के दर्जनों लोग लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *