महिला राजस्व अधिकारी के साथ नरकटियागंज अंचल अधिकारी द्वारा अभद्र,अपमानजनक और हिंसक व्यवहार के खिलाफ एपवा और भाकपा-माले 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी के समक्ष करेगा धरना प्रदर्शन : भाकपा-माले -Darpan24 News
सामंती,पितृसत्तात्मक और अहंकारी मानसिकता से ग्रसित है अंचल अधिकारी,जिला प्रशासन इसपर रोक लगाए: एपवा
अधिकारी से वकील तक को कर चुके है प्रताड़ित पर अब तक उनपर कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण: माले
बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : नरकटियागंज अंचल अधिकारी राहुल कुमार द्वारा अपने कनीय महिला राजस्व अधिकारी सलीना खातून के साथ अभद्र, अपमान और हिंसक व्यवहार उनके सामंती, पितृसत्तात्मक और अहंकारी मानसिकता को दर्शाता है। आज के दौर में ऐसे मानसिकता को बर्खास्त नही किया जाएगा। उनपर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) और भाकपा-माले 18 अक्टूबर को जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा।
उक्त बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव एवं एपवा की ललिता देवी ने बताया। उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी पर राजस्व अधिकारी द्वारा एफ आई आर (शिकारपुर थाना कांड़ संख्या 692/2023) कराया गया है किन्तु अब तक कोई कारवाई नही हुआ। विभाग भी इस मामले में मौन है। आधुनिक समाज ऐसे मन मिज़ाज के अधिकारी को बर्दाश्त नही किया जाएगा। आज पचास प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को बिहार में दिया गया है । लैंगिक भेदभाव खत्म करने की बात है किंतु सांप्रदायिक, सामंती और महिला विरोधी मन मिज़ाज़ के अधिकारी प्रशासन में बैठ महिलाओं के अधिकार को हड़पने में लगे है और बात नहीं मानने पर विभिन्न ढंग से प्रताड़ित करने से लेकर हिंसा पर उतारू हो जा रहे है।
अंचल अधिकारी द्वारा महिला राजस्व अधिकारी के ड़ोंगल से लेकर कार्यों में हस्तक्षेप तक किया गया। इसका विरोध करने पर अभद्रता के साथ मार पीट तक किया गया। अब पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। नेताओं ने कहा कि पुर्व में भी अंचल अधिकारी ने नरकटियागंज के अधिवक्ता और एक अन्य व्यक्ति के साथ अभद्रता के साथ साथ मार पीट किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इसपर कार्रवाई नहीं करने से अंचल अधिकारी का मनोबल बढ़ा है। ऐसे में भाकपा-माले और ऑल इंडिया प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) ने अंचल अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष 18 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करेगा।