




केवटी/ दरभंगा:_ महिला बाल विकास निगम विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार अंतर्गत डोमेन स्किलिंग कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र बाढ़पोखर केवटी में माननीय विधायक डॉ मुरारी मोहन झा के द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने कहा कि स्किल इंडिया कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत पूरे भारत में युवा को कुशल बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हर राज्य में यह योजना चला रहे है ताकि देश के युवाओं को प्रशिक्षण के बाद सबों को रोजगार मिले। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों पर इस योजना का पूरा फोकस है। कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र द्वारा सैकड़ों तरह के टेक्निकल प्रशिक्षण सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। साथ हीं छात्राओं से भी आग्रह किए कि सरकार के इस निःशुल्क योजना का लाभ उठाकर सभी लोग समय से प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचे और अच्छे से ट्रेनिंग ले और आगे बढ़े। महिलाओं के लिए नर्सिंग का कोर्स वरदान साबित होगा क्योंकि अभी मेडिकल की जरूरत हर घर में हैं। इस संस्था के द्वारा 30- 30 छात्राओं का दो बैच निःशुल्क नर्सिंग का कोर्स शुरू किया गया। साथ ही छात्राओं को संस्था क्यूवन स्किल इंपावरमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 60 छात्राओं को ड्रेस और परिचय पत्र दिया गया। संस्था के बिहार स्टेट हेड सौगातो सेन ने कहा कि यहां से नर्सिंग का एक साल का प्रशिक्षण लेने के बाद बच्चों को 100% जॉब प्लेसमेंट बिहार या अन्य राज्य में किसी भी अच्छे अस्पताल में मिलेगा। बच्चों का अटेंडेंस ऑनलाइन आइरिस से आंख के रेटीना से लगाया जाता है।रीजनल हेड मनोज पांडेय ने कहा कि हमारा संस्था बिहार के कई जिलों एवं दूसरे राज्यों में भी इस तरह का स्किल इंडिया का सेंटर चल रहा है। सेंटर हेड संतोष कुमार साहु एवं सेंटर कॉर्डिनेटर सह मुखिया रूबी ने कहा कि सरकार के इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को बहुत फायदा मिलेगा। अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं यहां से नर्सिंग का फ्री कोर्स कर अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वाबलंबी बन पाएंगी। इस सेंटर के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र लोगों में काफी खुशी है। इस कार्यक्रम में ट्रेनर अंबिका सिंह, MIS शीतल मिश्रा, छात्राओं में अंजली कुमारी, अंशु , सावा इरम, रौशनी, भव्या झा, गीता, फरहत नाजनीन, नौशाबा प्रवीण, मुस्कान, कंचन, रौशनी, अर्चना कुमारी के अलावे सतीश कुमार, श्रवण मिश्र, गुड्डू मिश्रा, चंदन यादव, विनोदानंद झा, बैजू साह, श्रेयस लाल दास, विनय मिश्रा, पप्पू गुप्ता, विनोद यादव, महेश यादव, महेश गुप्ता, मुकेश कुमार, अनुराग झा आदि मौजूद थे।

