मनचले एवं उत्पाद मचाने वाले कि खैर नही__डा० मुन्ना खान

 

दरभंगा:__कोतवाली थाना द्वारा आयोजित शांति समित का बैठक थाना अध्यक्ष राहुल कुमार जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें दरभंगा जिला मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष डॉ मुन्ना खान, महासचिव तनवीर आलम ऑफिस बियर्र मो०आफताब आलम, पप्पू सरदार, शांति समिति सदस्य, सरफेआलम तमन्ने, मो० उमर, मो० दिलशाद , मिनतुल्लाह अंसारी, कासिफ इकबाल, इस्माइल अख्तर, सोनू खान, नौशाद अहमद, आसिफ हसनैन, मोहम्मद अरमान, नफीस खान, डॉक्टर वारिस, मोहम्मद मासूम, फैज खान, के साथ साथ दूसरे समुदाय के लोग कई पार्षद उपस्थित रहे, उसी दौरान डॉ मुन्ना खान ने कहा किसी भी तरह के अप्रिय घटना को अंजाम देने वाले बक्शे नही जायेंगे प्रशासन एवं जिला कमिटी की पैनी नजर हर एक वैसे लोगो पर रहेंगी इसीलिए ये त्योहार शांति और सद्भाव का त्योहार है जिसको हम लोग को एक दूसरे के साथ मिलकर शांति के साथ सम्पन्न कराना है हम जिला प्रशासन को सहयोग के लिए ततपर हैं और उनसे सहयोग का आशा करते है मौके पर कमिटी के सचिव तनवीर आलम ने कहा कि दूसरे देश का झंडा लहराना सख्त मना है पकड़े जाने पर जिला मोहर्रम कमेटी के साथ-साथ जिला प्रशासन भी कानूनी कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *