मतदान केन्द्र को किया गया अधिग्रहण : डीएम

 

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : जिला निर्वाचान पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव – 2024 को लेकर दरभंगा जिला अन्तर्गत 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र एवं 23 – समस्तीपुर (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 13 मई 2024 को तथा 06- मधुबनी निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 20 मई 2024 को मतदान होना है, जिसको लेकर मतदान की तैयारी एवं मतदान सम्पन्न कराने हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 14- दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षे़त्र के सभी 06 (छः) विधानसभा क्षेत्रों यथा – 79- गौड़ाबौराम, 80- बेनीपुर, 81- अलीनगर, 82- दरभंगा ग्रामीण, 83- दरभंगा एवं 85- बहादुरपुर तथा 23- समस्तीपुर (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के (अंश भाग) 78-कुशेश्वरस्थान एवं 84- हायाघाट के सभी मतदान केन्द्र से संबंधित संपूर्ण भवन एवं परिसर को 11 मई से 14 मई तक अधिग्रहण किया गया है।

06- मधुबनी संसदीय क्षेत्र के (अंश भाग) 86- केवटी एवं 87- जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्र से संबंधित सम्पुर्ण भवन एवं परिसर को 18 मई से 21 मई तक के लिए अधिग्रहण किया गया है।

उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष, एवं सहभागितापूर्ण बनाने के लिए जिला प्रशासन कृत एवं संकल्पित है।

उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील किया कि वे मतदान के दिन घर से निकलकर मतदान जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *