मतगणना कर्मी को दिया गया प्रशिक्षण
Darbhanga:_जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रोशन के निर्देश के आलोक में आज लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, नोडल पदाधिकारी पोस्ट बैलेट कोषांग बालेश्वर प्रसाद एवं मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी मतगणना कर्मी को ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतगणना कर्मी को मतगणना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया तथा बारी-बारी से मतगणना के संबंध में फीडबैक भी लिया।
मतगणना कार्य को पारदर्शी और सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मियों को विशेष रूप से आज प्रशिक्षित किया गया।
पोस्टल बैलट से मतगणना शुरू होने के बाद ईवीएम से मतगणना शुरू होगा।
प्रत्येक राउंड के बाद बज्रगृह से काउंटिंग हॉल तक सीयु के मूवमेंट की निगरानी करने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे।
सभी मामलों में एक राउंड पूरा होने के बाद ही अगले राउंड की सीयु को काउंटिंग हॉल में स्थानांतरित किया जाएगा।