*मणिपाल इंटरनेशनल स्कूल में मुशायरा सह कवि सम्मेलन में पहुंचे देश के जाने माने कई शायर और मंत्री*

 

दरभंगा शहर के मणिपाल इंटरनेशनल स्कूल एकमीघाट-बल्लोपुर रोड के परिसर में 05 नंबर रविवार को अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है‌। दरभंगा वासियों ने काफी मनोरंजन उठाए और ठहाके लगाए । यह अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन मणिपाल इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा किया गया है जिसमें भारत के प्रसिद्ध कवि एवं शायर शरीक हुए । उक्त बातों की जानकारी कमेटी के कन्वेनर मो० नफीसुल हक़ रिन्कु व मीडिया प्रभारी मो० राशिद जमाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में स्थानीय शायर एवं कवियों के अलावा देश के प्रसिद्ध शायर व कवियों में हाशिम फिरोजाबादी, मोईन शादाब, सुनील कुमार तंग, सुंदर मालेगवी, चांदनी पांडे, नीलम कश्यप, उरूसा अर्शी, जहाज देवबन्दी, प्रोफेसर शाकिर खलीक, पूर्व रजिस्टार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, सबा दरभंगवी, डॉक्टर मनौअर राही, खून चन्दन पटवी, मुश्ताक दरभंगवी, इरफान अहमद पैदल, मंजर सिद्दीकी, अनामुल हक बेदार व डॉक्टर मंसूर खुश्तर आदि समेत कई शायर व कवि शिरकत किए । मुशायरा की अध्यक्षता प्रोफेसर शाकिर खलीक किए जबकि मंच संचालन मोईन शादाब किए। इस सिल सिले में मुशायरा कमेटी के मीडिया प्रभारी मो० राशिद जमाल ने यह भी बताया कि सभी शायर व कवियों ने अपनी अपनी मंजूरी दे दी है। वहीं इस अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का उद्घाटन संस्कृत बोर्ड के चेयरमैन भोला यादव किए जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर देश के पूर्व मानव संसाधन मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी,बिहार सरकार के PHED मंत्री ललित यादव,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी RK चौधरी और केवटी विधानसभा के पूर्व विधायक डाक्टर फ़राज़ फातमी ! उन्होंने ने यह भी बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में जिला, राज्य व देश का नाम रौशन करने वाले 7 लोगों को उनकी बेहतरीन कारकर्दगी के लिए अल्फातमा एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की जानिब से सम्मानित भी किया गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *