मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड रद्द करने के लिए मजदूरों का हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा : ऐकटू

 

9 अगस्त को होगा मजदूरों का जिला मुख्यालय पर  विरोध प्रतिवाद प्रदर्शन : ऐकटू

 

दरभंगा : ऑल इंडिया सेन्ट्रल कॉन्सिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐकटू ) से संबद्ध सभी घटक यूनियनों के जिला पदाधिकारी साथी की बैठक कॉमरेड विनोद मिश्र स्मिर्ति भवन भाकपा माले कार्यालय पंडासराय में निर्माण मजदूर के साथी, संघ के अध्यक्ष रामनरायण पासवान भोला जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसे ऐकटू जिला सचिव ने सम्बोधित करते हुए कहा मोदी सरकार मजदूर के अधिकार से संबंधित 44 श्रम कानून को समाप्त कर 4 श्रम कोड को देश में लागु करने पर ढीठाई से अमल कर रहा है जिसे रद्द करने के लिए पुरे देश में ऐकटू के नेतृत्व में मजदूर हस्ताक्षर अभियान चलाएगा और मोदी सरकार के मजदूर विरोधी नीति, निजीकरण, उदारीकरण, चार श्रम संहिताओं, तीनों आपराधिक कानून और न्यूनतम मजदूरी के लिए ऐकटू के देश व्यापी अभियान के तहत 9अगस्त को दरभंगा के मजदूर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगा।

आज के बैठक में निर्माण मजदूर यूनियन के रामशंकर पासवान, मो0 रोज़ीद, रामप्रीत राम, 102 एम्बुलेंस संघ से रामाशीष महतो, भोला पासवान, वैक्सीन कुरियर संघ से प्रवीण जी, शिवनाथ पासवान, पशु टिका कर्मी संघ के रामशंकर सिंह ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *