दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : जिला के केवटी प्रखंड के पैगम्बर पुर में मकरसंक्रांति के अवसर पर Concept Coching Centre के द्वारा किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जिसमें लूडो , कैरमबोर्ड , कबड्डी, क्रिकेट, स्पीच , संगीत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें नूरजहां ,अकमल गणेश ने प्रचम लहराया। वहीं मैच प्रतियोगिता में पैगम्बर पुर v/s दरिमा में मैच हुआ जिसमें दरिमा ने जीत हासिल किया ।
वहीं इस आयोजन पर डायरेक्टर धीरज सर ने कहा कि ये कोचिंग कई वर्षों से शिक्षा में स्टुडेंट को उत्तम रिज्लट तो देता ही है इसके साथ – साथ बच्चों में अन्य टैलेंट भी प्रतियोगिताओं के माध्यम से चेक किया जाता है।
वहीं इस कोचिंग संस्थान में निर्धन एवं दिव्यांग छात्र- छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा कि व्यवस्था है । वहीं कोचिंग के शिक्षक रौशन सर ने कहा कि हौसला हो तो मंजिल भी मिलेगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा, थक कर ना बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर।
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा। इस अवसर पे प्रोफेसर मोहसिन सर, धीरज , रौशन , तनवीर , फ़ैजान फैजी के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।