भौतिकी विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

 

 

प्रदुषण मुक्त मैटेरियल्स- निर्माण पर शोध की आवश्यकता – प्रो. प्रेम मोहन, 

 

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में ‘ मैटेरियल्स एंड फोटोनिक फॉर ग्रीनर फ्यूचर’ विषय पर दो- दिवसीय सेमिनार का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. नौशाद आलम की अध्यक्षता में हुआ। प्रथम उद्‌घाटन -सत्र में विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. प्रेम मोहन मिश्र ने प्रदूषण मुक्त वातावरण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के मैटेरियल्स निर्माण पर शोध करने की आवश्यकता पर शोधर्थियों एवं विद्वानों का ध्यान आकृष्ट किया। विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित ने सेमिनार में शिरकत करते हुए इसकी सफलता की कामना की।
सेमिनार का विषय -प्रवेश
संयोजिका पूजा अग्रवाल ने किया। मुख्य वक्ता योंसेई यूनिवर्सिटी, साउथ कोरिया के डॉ जे आर अंसारी ने नैनो मैटिरियल्स एवं क्वांटम डॉट के निर्माण एवं दैनिक जीवन में उसके उप‌योग पर वृहत्तर प्रकाश डाला गया और इसे बनाने की विधि का प्रयोग भी किया।
प्रथम तकनीकी- सत्र के वक्ता आईआईटी पटना के डॉ अजय डी. ठाकुर ने पीने के पानी की समस्या और उसके समाधान पर प्रकाश डाला। इस सत्र की अध्यक्षता एम.एल.एस.एस. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शम्भु कुमार यादव ने किया।
दूसरे तकनीकी -सत्र की अध्यक्षता मिल्लत कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो.महेश चन्द्र मिश्र के द्वारा किया गया। दूसरे तकनीकी- सत्र की वक्ता डॉ आशा पनघाल थी।
इस अवसर पर जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो अजय नाथ झा, पूर्व भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार सिंह, डॉ.दीपक कुमार, विभागीय शिक्षक, शोधार्थी एवं प्रतिभागी छात्र- छात्राएं उपस्थित थी। इस मौके पर डॉ. सुरेंद्र कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *