भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीएम की ओर से किया गया हल्लाबोल प्रदर्शन। 

 

केवटी/दरभंगा (कन्हैया गुप्ता) :_ केवटी में सीपीएम कार्यकर्ताओं व नेताओं का हुजूम दरिमा चौक से होते हुए हाथ में लाल झंडा लाठी और झाड़ू लिए केंद्र व राज्य सरकार के जन विरोधी नितियों के खिलाफ जोरदार नारों के साथ अंचल सह प्रखंड कार्यालय पहुंचा। हल्ला बोल प्रदर्शन कारियों का नेतृत्व सीपीएम बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी, राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, राज्य कमेटी सदस्य मधुबनी जिला सचिव मनोज कुमार यादव, दरभंगा जिला सचिव मंटू ठाकुर, दिलीप भगत, नबी अहमद, रामचंद्र साहु सहित अन्य नेता कर रहे थे। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में हल्ला बोल रैली सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दिया गया। पैगंबरपुर पंचायत के सरपंच बदरुल नदाफ की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि नीतीश मोदी की सरकार गरीब विरोधी सरकार है। सरकार अपनी घोषणाओं पर अमल नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में महादलित, दलित, अल्पसंख्यक गरीब भूमिहीन है। जिन्हें सरकार जमीन नहीं दे रही है। सभी परिवारों को 10 डिसमिल जमीन पूर्व से बसे हुए गरीबों को पर्चा देने एवं बिहार में रोजगार उपलब्ध कराने में सरकार पुरी तरह विफल हो रही है। किसान मजदूर का हालात सबसे ज्यादा दयनीय है। किसान के पैदावार का मुल्य नहीं दिया जा रहा है। स्वामीनाथन आयोग शिफारिश को ठंडे बस्ते में डाल दिया, खेत में पानी नहीं, बिजली नहीं, उपर से अडानी का स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं का शोषण दोहन किया जा रहा है। यह देश किसान मजदूरों का देश है मगर नरेंद्र मोदी की सरकार अंबानी अडानी का देश बनाने की साजिश कर रही है। देश के सार्वजनिक संपदा को औने-पौने दाम मे मोदी जी बेचने का काम कर रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। डबल इंजन की सरकार में दलित कमजोर वर्गों महिलाओं पर हमले तेज हो रहे हैं। दलित के घर को जलाया जा रहा है। उनके महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। यह सरकार दलित पिछड़ा अति पिछड़ा विरोधी सरकार है। सीपीएम के राज्य कमेटी सदस्य मनोज कुमार यादव ने कहा कि बिहार में लाल झंडा ही बदलाव ला सकता है। जनता के बुनियादी सवालों को लेकर संघर्ष को तेज करने की आवश्यकता है। और यह काम सिर्फ लाल झंडा सीपीएम ही कर सकता है। सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मंटू ठाकुर ने कहा कि असराहा गांव के पंचानबे परिवार को जमीन खरीद कर भूमि देने का प्रतिवेदन डी सी एल आर दरभंगा को दिया गया जो आज तक नहीं हो पाया है। रतौली गांव के सीमा पर मल्लाह जाती का चिड़यारी बगल में तालाब है जो पुराने सर्वे में बिहार सरकार है इसका मोटेशन सादिर साहेब के नाम से कर दिया गया मै सभा के माध्यम से राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने की मांग करता हूं। सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत ने कहा कि भूमि सर्वे का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए और किसानों को कोई दिक्कत नहीं हो उसका प्राथमिकता दिया जाए। हरेक पंचायत में जल नल योजनाएं को चालू किया जाए। प्रखंड से जिला के सभी योजनाओं में लूट खसोट मचा हुआ है। सभी योजनाओं को जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है। सीपीएम नेता नवी अहमद ने कहा कि राजस्व कर्मचारी जमीन का रशीद काटने में लूट मचाएं हुए हैं। सभा को रामचन्द्र साहु, राम आशीष सहनी, सुनीता देवी, रूपा देवी, मोहम्मद नाजिम, अनिरुद्ध पासवान, राम सोगरथ पासवान, राम बांदा सहनी, जय नारायण मिश्र, जोरावर सदा, लक्ष्मी सदा, बाल गोविंद सदा, नबी अहमद, बिस्फी प्रखंड सचिव बिंदु यादव, बाबूलाल महतो आदि ने संबोधित किया। वहीं सभा में प्रस्ताव कर 22 सितंबर को सीपीएम जिला कार्यालय एवं 1 अक्टूबर को पटना में आयोजित पार्टी राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि संकल्प सभा में बड़ी संख्या में चलने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *