एसएसपी से टीम गठित कर जांच कराने की मांग,
दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट): पिछले दिनों हायाघाट भाजपा विधायक के द्वारा ग्रामीणों पर लगाए गए आरोप की जांच करने भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, किसान महासभा के नेता शिवन यादव, बहेड़ी प्रखंड के माले नेता कृष्ण कुमार लाल देव मिथुनिया पंचायत के एक छोटा सा टोला साधुआ गांव पहुंचे। जहा स्थानीय लोगो से बातचीत की।
स्थानीय लोगो ने इस घटना पर अनभिज्ञता जाहिर किया है। स्थानीय लोगो ने बताया की एक साल पहले स्थानीय लोगो ने विधायक जी से गांव में बने स्कूल का जीर्णोधार की मांग किया था। और विधायक जी ने जीर्णोधार करवाने का आश्वासन भी दिया था। उसी सवाल को ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से पूछ रहे थे। विधायक जी के साथ कोई दुर्यव्यवहार की घटना नही हुई है। उनका आरोप निराधार है।
ग्रामीणों ने बताया की अखबार के माध्यम से पता चला हैं की ऐसा घटना हुआ है। और विधायक जी ने प्रशासन से शिकायत किए है।
माले जांच टीम ने एस एस पी से आग्रह किया हैं की एक उच्च स्तरीय जांच टीम बनाकर इसे पूरे घटना की जांच किया जाय। ताकि सही बात सामने आ सके। अन्यथा भाकपा(माले) लोकसभा चुनाव के बाद स्थानीय लोगो को एकजुट कर आंदोलन की रणनीति बनाएगी।