दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :_भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा ,प्रकोष्ठ की कार्यशाला जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षा में सदस्यता को लेकर किया गया ।मुख्यातिथि के रूप में विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर थे ।कहा की राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को विशेष जानकारी और दिशा निर्देश दिए। आगे कहे की सदस्यता अभियान पार्टी व संगठन के विस्तार का बड़ा अवसर होता हैं।सभी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को महापर्व के रूप में मनाते हुए हम सभी को समाज के हर वर्ग और हर घर तक पहुंचना हैं। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों का प्रचार प्रसार कर जन जन को पार्टी की विचारधारा से जोड़ कर उन्हें सदस्य बनाना हैं।सदस्य बनने के लिए 88 00002024 नम्बर पर मिस कॉल करना हैं, एसएमएस आने के बाद आपको अपना नाम,पता,मोबाइल नम्बर भरना हैं और अपना फोटो भी लगा सकते ।प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 लोगों को सदस्य बनाना हैं। सभी सदस्यों को पुनः सदस्य बनाना होगा। इस नए सदस्यता का कार्यकाल 6 वर्षों के लिए होगी। दरभंगा जिला का लक्ष्य 5 लाख सदस्य बनाने की हैं।
जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा की जिस तरह हम जिले के सभी सीट पर विजय हासिल किए है उसी प्रकार से हम न पूरे बिहार में बल्कि भारत के नंबर 10 में स्थान बनाएंगे इस के लिए आपका सहयोग की जरूरत है आप के मेहनत पर पूरा भरोसा है इसी के बल पर हम इतना बड़ा लक्ष्य तय किए है पूर्व में भी दरभंगा का स्थान बिहार में अब्बल था इस बार भारत में रहेगा ।इस कार्यक्रम में सुजीत मल्लिक,संजय सिंह,बालेंदु झा ,सपना भारती,रमेश प्रसाद ,विनय पासवान आदि उपस्थित रहे।