दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):__ललित नारायण मिथिला वि वि के जंतु विज्ञान विभाग की डॉ. दीपा गुप्ता को पी एच डी उपाधि मिलने पर आज भाकपा(माले) लोकल कमिटी द्वारा रत्नों पट्टी में एक गोष्ठी का आयोजन कर सम्मानित किया गया। जिसकी अध्यक्षता लोकल सचिव धनराज ने किया।
जिसमे डॉ. दीपा गुप्ता, डॉ माला कुमारी को फूल माला और बुके देकर समानित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. दीपा गुप्ता को बढ़ाई दी गई। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
आगे वक्ताओं ने कहा की आज देश में महिला शक्ति ही समाज एक नाम रौशन कर रही है। चाहें वो जिस क्षेत्र में हो। आज प्लेन के पायलट से लेकर शिक्षा में महिलाओं के द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है।
आगे वक्ताओं ने डॉ दीपा से अनुरोध किया की आने वाले समय में समाज के अंदर गरीब तबके के लोगो को आगे बढ़ाने में समाज को जागरूक बनाने में सहयोग देने की अपील की।
वही इस अवसर पर मुख्य अतिथि माले के वरिष्ठ नेता भूषण मंडल, डॉ. अजय आनंद, दिनेश मंडल, राधा देवी, प्रो. ममता कुमारी, दुर्गा दास, विनोद भारती, मोहम्मद खुर्शीद, प्रणय प्रत्युष, शोधार्थी रंजन कुमार, प्रो पुरषोत्तम नायक, आइसा राज्य कार्यकारणी सदस्य प्रिंस राज, जितेंद्र कुमार शामिल थे।
प्रिंस राज : आइसा