दिवंगत कामरेड रामचंद्र सहनी जैसे संघर्षशील बहुत कम लोग हमने देखा:पुर्व मंत्री रामचंद्र सहनी
आजादी, संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के संघर्ष में हमारे पथ प्रदर्शक बने रहेंगे रामचंद्र सहनी: सुनील कुमार राव,
बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : नक्सलाइट उर्फ नक्सली नेता नाम से चर्चित दिवंगत कामरेड रामचंद्र सहनी की याद में उनके पैतृक गांव दक्षिण तेल्हुआ में भाकपा-माले ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनकी प्रतिमा पर फुल माला चढ़ा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा किया।
उक्त अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य और *विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता* ने कहा कि दिवंगत कामरेड रामचंद्र सहनी आजीवन किसानों-मजदूरों के अधिकारों की रक्षा,मान सम्मान, सामंती दबदबा खत्म कर सामाजिक बदलाव कर देश में गरीबों का राज बनाने की लड़ाई लड़ी। उन्होंने आम मेहनतकशों के लिए शोषण-दमन से मुक्त राज-समाज की स्थापना के लिए अपना सर्वश्व कुर्बान कर दिया था। उनके निधन से गरीबों ने अपने संघर्ष के नेता को खोया है। भाकपा माले उनकी याद और विचार धारा को जिंदा रखने के लिए उनकी आदम कद प्रतियां तेल्हुआ में लगाएगी ताकि फासीवाद के शासन को समाप्त कर गरीबों का राज कायम किया जा सके।
*पुर्व मंत्री रामचंद्र सहनी* ने कहा दिवंगत नेता रामचंद्र सहनी हमारे अनन्य मित्र थे। उन्होंने हमेशा कमजोर वर्गों की लड़ाई को प्राथमिकता दिया। ऐसे संघर्षशील साथी को मेरा सलाम है। क्योंकि ऐसे लोग बहुत कम पैदा होते हैं। भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य व किसान महासभा के *जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव* ने कहा अदम्य साहसी राजनेता थे कामरेड रामचंद्र सहनी। नौतन के क्रांतिकारी परिवर्तन की लड़ाई में उनका स्थान महत्वपूर्ण है।हम उनके संघर्षों से शिक्षा लेकर उनके जलाए गए मशाल को आगे बढ़ाएंगे। ताकि जनमानस के दिलों में उनका बहादुराना संघर्ष हमेशा जिंदा रहे।वे हमारी पार्टी और मेहनतकश आवाम के हक, न्याय और सम्मान की प्रत्येक लड़ाई का प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। नागरिक अधिकारों की रक्षा के हर लड़ाई में वे जीवित हैं और रहेंगे।
नौतन *प्रखंड प्रमुख कृष्णा चौधरी* ने कहा हमने ऐसे राजनेता को खोया है जिनकी कमी जल्दी पुरी नहीं होगी। *माले के अंचल सचिव सुरेन्द्र चौधरी* ने कहा कि भाकपा-माले उनकी क्रांतिकारी विरासत को समेट कर फासीवाद के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा-माले नेता *रामनाथ सहनी* ने किया।
कार्यक्रम में *पलट मियां, मनोहर सहनी, सुभाष सहनी,दीपक , पुर्व मुखिया मुरलीधर सहनी चंदन सहनी,राजू ठाकुर आदि ने दिवंगत कामरेड के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने अपने विचार रख श्रद्धांजलि अर्पित किया।*