बेतिया (ब्रजभूषण कुमार):_भारतीय जनता पार्टी सत्ता की इतनी भूखी हो चुकी है कि वह हमारे तमाम आराध्य भगवान सहित सभी देवी , देवताओं को अपना खासम खास बनाने में लगी है । वह अयोध्या में बना रहे भगवान राम के मंदिर को 2024 के लोकसभा चुनाव को चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल करना चाह रही है । जबकि यह सब को पता है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से केंद्रीय सरकार के दिशा निर्देशन में मंदिर बनाने का काम चल रहा है । जनवरी 2024 में मंदिर के उद्घाटन का समय भी यह लोग निर्धारित कर चुके हैं । जिसका उद्घाटन कोई धर्मगुरु नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं करेगें।इन्हे उद्घाटनकर्त्ता भी कह सकते हैं या उद्घाटन पुरुष भी कह सकते हैं। नए लोकसभा का उदघाटन हो,प्रगति मैदान का कन्वेंशन सेंटर हो या द्वारिका का भव्य कांवेशन भवन उदघाटन तो उदघाटन पुरुष हीं करते हैं।
आज उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक अयोध्या के राम मंदिर के कथा संग्रहालय में हो रही है । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश कुमार ने कहा कि अयोध्या मंदिर हमारी पार्टी की आस है।जबकि सबको यह पता है कि ना तो हिंदू धर्म किसी दल का बपौती हो सकता है या ना तो भगवान । संघ और भारतीय जनता पार्टी की सत्ता भूख ने हमारे धर्म के धर्म गुरुओं ,साधु संतों तथा धर्मावलंबियों को भी आहट किया है । लेकिन वह भगवान राम के सहारे चुनाव जीतने की मंशा बना चुकी है। इसलिए वह भगवान की पीठ से उतरना नहीं चाहती ।उसे क्या पता कि जब उसके सत्ता लोभ और स्वार्थ की जानकारी आम जनों तक पहुंच जाएगी । तो धर्मावलंबी उनके इस घृणित मंसूबे को चकनाचूर कर देगें।
भारतीय जनता पार्टी भगवान राम , हनुमान सहित हिंदू धर्म को अपने कब्जे में लेकर जिस तरीके से देश में सांप्रदायिकता का नंगा नाच कर रही है। जिस तरीके से नफरत का माहौल इस देश में बना रही है । जिस तरीके से मंदिर मस्जिद, हिंदू मुस्लिम का बखेड़ा खड़ा कर रही है ।यह देश की एकता तथा अखंडता को तो तोड़ ही रहा है ।लेकिन भाजपा को भी बर्बाद किए बगैर नहीं रहेगी ।यह सब को पता है कि लाखों शहादत के बाद ब्रिटिश हुकूमत को परास्त कर महात्मा गांधी के नेतृत्व में हमें आजादी मिली। जो संघ और भाजपा को रास नहीं आई और यही तक वह सीमित नहीं रही। बल्कि आजादी के महज 5 माह बाद 30 जनवरी 1948 को संघ ने सुनियोजित तरीके से अपने स्वयंसेवक नाथूराम गोडसे से गोली मरवा कर महात्मा गांधी को हत्या करा दी। इस लोकसभा चुनाव में देश की जनता उनसे हिसाब मांगेगी।