बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार(ब्रजभूषण कुमार) :_पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के आदेशानुसार भंगहा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं एस.एस.बी.पचरौता के जवानों द्वारा भारतीय क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 429/3 से लगभग 50 मी भारत के तरफ जंगल में छापामारी कर 20 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा )बरामद किया गया।गांजा तस्कर अंधेरा एवं घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।इस संबंध में भंगहा थाना कांड संख्या 105/24 दिनांक 8.12.24 अंकित कर विधि करवाई की जा रही है।
बरामदगी
1. 20 किलोग्राम मादक पदार्थ( गांजा)
Post Views: 13