बेनीपट्टी कटैया में बंद घरों का ताला तोड़कर नगदी सहित आठ लाख के आभूषण की चोरी

बेनीपट्टी कटैया में बंद घरों का ताला तोड़कर नगदी सहित आठ लाख के आभूषण की चोरी – Darpan24 News

 

मधुबनी(रौशन कुमार की रिपोर्ट):_जिला के बेनीपट्टी थाना के कटैया गांव के फाटक के निकट कामेश्वर झा के बंद घरों का आज ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख रूपये नगद सहित आठ लाख रूपये की आभूषणों सहित अन्य कीमती सामान का मामला आया है प्रकाश में ।

‎श्री झा अपनी पत्नी के इलाज के लिए 20 जुलाई को दिल्ली गये थे। परोसियों के द्वारा बुधवार को घर में चोरी होने की सूचना जानकर घर आने पर चोरी की विस्तृत जानकारी उन्हें मिली है। सूचना पाकर बेनीपट्टी पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। गृहस्वामी श्री झा ने थाना को दिये आवेदन में लिखा है कि संभवत: चोर दिवार फांद कर अंदर प्रवेश कर ग्रील को क्षतिग्रस्त कर अंदर प्रवेश किया है। फिर बारी-बारी से सभी कमरे का ताला तोड़कर घर में रखे ट्रंक, आलमीरा, पेटी, सूटकेश आदि को तोड़कर पांच लाख रूपये नगद सहित आठ लाख रूपये की आभूषणों की चोरी किया है। उन्होने लिखा है कि घर की मरम्मत के लिए वे घर में पांच लाख रूपये नगद रख कर दिल्ली गए थे। उन्होन 5 भर सोने की अंगुठी, कान का बाली, एक गला का चेन, चांदी का पायल व कई बिछीया की चोरी होने की रिर्पोट लिखाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *