नहीं पहुंचे यात्री खाली रही कुर्सियां।
खाली कुर्सियों को संबोधित करते रहे अधिकारी।
बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्रजभूषण कुमार):__चार अप्रैल 1853 को प्रथम ट्रेन की शुरुआत की गई थी जो लगभग 32 किलोमीटर की दूरी तय की थी । ट्रेन के चलते ही यात्रा कम समय में पूरी कर लेते हैं।उक्त बातें जेके सिंह, एडीआरएम समस्तीपुर,ने पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कुछ प्रतिनिधियों ने स्टेशन पर के समस्याओं को बताया । वही इस मौके पर प्रचार प्रसार के अभाव में नहीं पहुंचे यात्री खाली रही कुर्सियां।इस मौके पर दिलीप कुमार डीसीआई समस्तीपुर, आशीष रंजन हंसा डीसीआई, उदय प्रकाश प्रसाद वाणिज्य अधीक्षक, रंजन कुमार सिंह, मनोज कुमार सिसोदिया, सुरक्षा आयुक्त रक्सौल, महेंद्र कुमार , तरुण कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक, चंदन कुमार निरीक्षक आरपीएफ नरकटियागंज, लाल बाबू रावत स्टेशन अधीक्षक, अशोक यादव आरपीएफ पोस्ट प्रभारी, रजनीश रोशन आदि मौजूद रहे।