बेतिया : सामान्य प्रेक्षक द्वारा की गई समीक्षा

 

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) :  दिनांक-08 मई 2024 को समाहरणालय सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 छठे चरण मतदान हेतु नियुक्त पश्चिम चम्पारण एवं वाल्मीकिनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक महोदय द्वारा सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों एवं सभी नोडल पदाधिकारियों सहित सभी ए0आर0ओ0 के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में दोनों लोकसभा क्षेत्रों से संबंधित सभी कोषांगों एवं सभी ए0आर0ओ0 द्वारा अबतक की गयी निर्वाचन संबंधी तैयारी की विस्तृत जानकारी ली गयी।

1-वाल्मीकिनगर लोकसभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती जे0 इनोसेन्ट दिव्या एवं श्री एस0 कृष्णा चैतन्य सामान्य प्रेक्षक 2-पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र द्वारा सर्वप्रथम सभागार में उपस्थित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं सभी ए0आर0ओ0 से परिचय प्राप्त करते हुए अपना भी परिचय दिया गया। इस बैठक का संबोधन दोनों रिटर्निंग पदाधिकारी द्वारा किया गया।

समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित पदाधिकारियों से अबतक की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दी गयी। सामान्य प्रेक्षक एवं उपस्थित व्यय प्रेक्षक के द्वारा कहा गया कि हम प्रेक्षक सिर्फ अवलोकन करेंगे परन्तु सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने की जिम्मेवारी आप सभी उपस्थित पदाधिकारियों के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि आप सभी पदाधिकारी यदि आवश्यक हुआ तो हम सभी प्रेक्षकों से किसी भी समय मिलकर आ रहे अपने-अपने व्यवधानों के समाधान हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।

सामान्य प्रेक्षकों द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि अब मात्र लगभग कुछ दिन शेष रह गये हैं। इसमें सभी निर्वाचन संबंधी शेष कार्य पूरा करना है। सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निवर्हन पुरी मेहनत के साथ करने में रूचि लें ताकि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में मतदान एवं मतगणना आदि सभी कार्य सम्पन्न हो जाय। ज्ञात हो कि समाचार पत्रों में सभी प्रेक्षकों के सम्पर्क संख्या, आवासन स्थान आदि के बारे में आम सूचना प्रकाशित भी की गयी है।

इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, श्री राजीव कुमार सिंह सहित उप विकास आयुक्त महोदया सहित पूर्वी चम्पारण जिला के पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले ए0आर0ओ0 भी उपस्थित थे।

इस सभा का समापन जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आशा व्यक्त की कि उपस्थित सभी पदाधिकारी अपने-अपने निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निवर्हन ससमय बखूबी करेंगे एवं लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के छठे चरण अंतर्गत पश्चिम चम्पारण एवं वाल्मीकिनगर लोकसभा आम निर्वाचन को सफल बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *