बेतिया , पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : जीवन राम राजगढ़िया परिवार के समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत राजगढ़िया के सौजन्य से शनिवार को राम जानकी मंदिर नरकटियागंज में एयर कूलर लगाया गया। प्रशांत राजगढ़िया के कार्यकर्ताओं द्वारा एयर कूलर लगाकर पूजा के बाद प्रसाद व शीतल पानी का वितरण किया गया। अपने संदेश में श्री राजगढ़िया ने कहा कि बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए भीड़भाड़ वाली मंदिरों में भक्तों को गर्मी से निजात पाने के लिए एयर कूलर लगाया जा रहा है। ताकि भीड़ के दौरान गर्मी से किसी भी भक्त की तबीयत खराब ना हो सके। इस दौरान उपस्थित राजगढ़िया के मैनेजर पिंटू कुमार, रोहित कुमार, तथा उनके सहयोगी सुशील कुमार ने बताया कि समय-समय पर प्रशांत राजगढ़िया के तरफ से जाड़े के दिनों में कंबल, जैकेट, चादर व साड़ी तथा भोजन का प्रबंध गरीबों के लिए किया जाता रहा है।
राजगढ़िया परिवार की तरफ से ऐसी व्यवस्था को ददन चौबे,नन्हे चौबे,वर्मा प्रसाद,गुड्डू अग्रवाल,रंजीत वर्मा,वामवम तिवारी,गुड्डू वर्मा,गोपाल पोदार, आदि ने प्रशंसा की और कहा कि राजगढ़िया परिवार हमेशा से लोगों को मदद किया है। यह एक पुण्य का काम है।