




बेतिया नगर थाना के तेजतर्रार निर्भीक अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार के द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर किया गया सघन जांच
पश्चिम चम्पारण (ब्रजभूषण कुमार) : बेतिया के पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर बेतिया नगर थाना क्षेत्र के सागर पोखरा इमली चौक पे सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश आलोक में बेतिया नगर थाना के तेजतर्रार व निर्भीक अवर निरीक्षक रौशन कुमार सिंह ने सागर पोखरा चौक, सर्किट हाउस चौक, मुहर्रम चौक, समाहरणालय चौक, स्टेशन चौक इमली चौक आदि जगहों पर मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों की सघन जांच की। जिस दरम्यान मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मचा रहा।

जांच के दरम्यान ट्रीपल लोडिंग, बिना कागजात के वाहनों, बिना लाइसेंस बिना हेलमेट वाले लोगो का एक लाख से ज्यादा का चालान काटा गया वही संदिग्ध व्यक्तियों आदि के साथ रोको टोको अभियान चलाया गया। हालांकि जांच से कोई संदिग्ध को पकड़ा नहीं जा सका परन्तु जांच से शहर में हड़कंप जरूर मचा रहा। वही बिना कागज के चलने वाले मोटरसाइकिल सवार अपना रास्ता बदलते नजर आए।


