बुनियाद केंद्र, बैरिया में 24 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया

बैरिया (ब्रजभूषण कुमार):_जिला बुनियाद केंद्र, बैरिया में 24 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया l इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बैरिया, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र आदि उपस्थित रहे l सहायक निदेशक ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस है l आज दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल के वितरण के साथ नशा मुक्ति के क्षेत्र में जागरूकता का भी आयोजन किया गया है l इस आयोजन में आये दिव्यांगजनों के साथ उनके परिजन, बुनियाद केंद्र के कर्मी एव प्रखण्ड कर्मियों के बीच सहायक निदेशक ने नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाया l

सहायक निदेशक ने बताया कि दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (सम्बल) के तहत दिया जाता है l इस योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए उपयोगी सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर, श्रवन यन्त्र, वैशाखी आदि का वितरण किया जाता है l

इस आयोजन में उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के हित के प्रति दृढ संकल्प है l दिव्यांगजनों के किसी भी समस्या का समाधान अविलम्ब किया जायेगा, उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के निराकरण के लिए दिव्यांगजन उनसे कभी भी मिल सकते है l जिला प्रबंधक ने बुनियाद केंद्र को दिव्यांगजनों के लिए समर्पित बताया l उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन को चिकित्सीय उपचार के साथ योजना के सम्बन्ध में आवश्यक परामर्श भी दिया जाता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *