बीईओ ने सेनुरिअया में अवैध कोचिंग सेंटर को किया सील

 

मझौलिया प्रखंड अंतर्गत में जिलाधिकारी के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में प्रखंड के सेनुअरिया में चल रहे अवैध कोचिंग सेंटर लैब ऑफ एजुकेशन सेंटर सेनुरिअ या के संचालक द्वारा छात्रों को सरकारी विद्यालय के शिक्षक के प्रति भड़काने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफ्फिजुल रहमान ने उसके कोचिंग संस्थान को सील किया है।इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफ्फिजुल रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध कोचिंग संचालक नीतीश कुमार पटेल द्वारा बगल में चल रहे उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेनुअरिया के छात्रों से शिक्षकों के प्रति अपशब्द कहे जाते हैं।एवं संचालन द्वारा छात्रों से शिक्षकों का वीडियो बना का लाने को कहा जाता है।उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इसकी शिकायत मिली थी।कई बार कोचिंग संचालक को चेतावनी देने के वावजूद भी यह अपने कारनामे से बाज नहीं आया।मजबूरन उत्क्रमित उच्च विद्यालय की शिक्षिका रागनी कुमारी जो विद्यालय के लिए बहुत ही काबिल अनुभवी शिक्षिका द्वारा जिलाधिकारी को कोचिंग संचालक के विरुद्ध लिखित शिकायत की गई।जिससे निर्गत आदेश को आलोक में कार्यवाही करते हुए कोचिंग सेंटर को सील किया गया है।बताते चलें कि बीईओ की इस कार्यवाही से अवैध कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *