बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा का कार्य बहिष्कार आंदोलन जारी : महासंघ गोपगुट

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):  HRMS -FRAS(FACE Recognition Attendance System ) के विरोध में बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा के राज्य व्यापी आह्वान के तहत आज भी पूरे दरभंगा के सभी पीएचसी पर संविदा एएनएम एवम अन्य सभी HNM कर्मी कार्य बहिष्कार करते हुए आंदोलन पर डटी रही ।इस अवसर पर बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा( सम्बद्ध महासंघ गोपगुट) की जिला संयोजिका श्रीमती प्रियंका कुमारी,श्रीमती शिवानी झा,श्रीमती अर्चना ने कहा कि यह आंदोलन तब तक ज़ारी रहेगी जब तक इस तरह का तुगलकी फरमान स्वास्थ्य विभाग वापस नहीं लेती है।

इस अवसर पर महासंघ गोपगुट के जिला संयोजक श्री नंदन कुमार सिंह ,सह संयोजक डॉ संतोष कुमार यादव ने संयुक्त रूप से सरकार से मांग करते हुए ऐलान किया है की सरकार अविलंब इस तरह का तुगलकी फरमान वापस ले ,सामान काम के बदले समान वेतन दे अन्यथा आमने सामने के संघर्ष को तैयार रहे।महासंघ गोपगुट इस आन्दोलन में शामिल एएनएम समेत सभी HRMS कर्मियों को सलाम करतीं है।इस अवसर पर पूरे आंदोलन को संचालित करने में महासंघ गोपगुट के सह संयोजक गुड्डू जी, ऐक्टू नेता उमेश कुमार,देवेंद्र कुमार ने कहा कि इस आंदोलन को सड़क से लेकर सदन तक ले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *